चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश

सासाराम शहर : जिला प्रशासन ने ठंड व कोहरे के बढ़ते प्रभाव से राहत दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल के सीओ को चिह्नित स्थलों व चौक-चौराहों पर सुबह-शाम अलाव जलाने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:12 AM
सासाराम शहर : जिला प्रशासन ने ठंड व कोहरे के बढ़ते प्रभाव से राहत दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल के सीओ को चिह्नित स्थलों व चौक-चौराहों पर सुबह-शाम अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. ताकि, लोग आग ताप कर शरीर गर्म कर सकें. इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इस मद में राशि नहीं होने के बावजूद अन्य मद से तत्काल अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है.
राशि उपलब्ध होने पर सामंजन कर लिया जायेगा. अलाव जलाने की व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जायेगी. अक्सर शिकायत मिलती है कि अलाव जला नहीं और राशि भी खर्च हो गई.राशि की बंदरबांट या दुरुपयोग न हो, इसके लिए निगरानी टीम गठित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version