ट्रेन बाधित करनेवालों पर होगी कार्रवाई : रेल एसपी
सासाराम : रेल यातायात बाधित करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों के प्रति रेल प्रशासन सहानुभूति रखता है, लेकिन किसी घटना पर ट्रेन परिचालन को रोकना अपराध है. उक्त बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी की घटना के बाद गुस्साये लोगों द्वारा ट्रेन को रोके जाने पर कहीं. उन्होंने कहा […]
सासाराम : रेल यातायात बाधित करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों के प्रति रेल प्रशासन सहानुभूति रखता है, लेकिन किसी घटना पर ट्रेन परिचालन को रोकना अपराध है. उक्त बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी की घटना के बाद गुस्साये लोगों द्वारा ट्रेन को रोके जाने पर कहीं. उन्होंने कहा कि ट्रेन रोकने की जांच की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जागी. उन्होंने कहा कि जब किसी यात्री का सामान धनबाद या गया के बीच चोरी गयी हो गया हो, तो सासाराम स्टेशन पर हंगामा करने का क्या मतलब? इसकी सूचना गया रेल प्रशासन को देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि एक घंटा 19 मिनट तक हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस बेवजह खड़ी रहे यह गंभीर मामला है. पूरी घटना की जांच करायी जायेगी .