शाही मसजिद से जामा मसजिद तक का दौरा
अकबरपुर(रोहतास) : जमानत रज़ाये मुस्तफा के बैनर तले ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस निकाल कर लोगों की बीच शांति का संदेश पहुंचाया गया. कुशडिहरा ग्राम में भी मदरसा मोकिमियां से सदर गजन्फर अली के नेतृत्व में कुशडिहरा और बसकटिया का भ्रमण किया गया और खिचंड़ा तकसीम की गयी. इस अवसर पर शाहिद खान,मो बशीर […]
अकबरपुर(रोहतास) : जमानत रज़ाये मुस्तफा के बैनर तले ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस निकाल कर लोगों की बीच शांति का संदेश पहुंचाया गया. कुशडिहरा ग्राम में भी मदरसा मोकिमियां से सदर गजन्फर अली के नेतृत्व में कुशडिहरा और बसकटिया का भ्रमण किया गया और खिचंड़ा तकसीम की गयी. इस अवसर पर शाहिद खान,मो बशीर खां,शाने खां,शाहबान खान,नसरूल होदा के साथ साथ कई लोग शामिल थे.