सीएम के स्वागत के लिए सज-संवर रहा स्टेडियम

तैयारी. निश्चय यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर... 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री की सासाराम में यात्रा है प्रस्तावित सासाराम शहर : सात निश्चय यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 22 दिसंबर को सासाराम में आगमन की संभावना है. मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके ठहरने, सुरक्षा, अधिकारियों की बैठक, योजनाओं का उद्घाटन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 6:21 AM

तैयारी. निश्चय यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

22 दिसंबर को मुख्यमंत्री की सासाराम में यात्रा है प्रस्तावित
सासाराम शहर : सात निश्चय यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 22 दिसंबर को सासाराम में आगमन की संभावना है. मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके ठहरने, सुरक्षा, अधिकारियों की बैठक, योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास आदि के स्थल के निरीक्षण व चयन का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को करगहर विधान सभा क्षेत्र के विधायक बशिष्ठ सिंह के नेतृत्व में डीएम अनिमेष कुमार पराशर व अधिकारियों का दल फजलंगज स्थित न्यू स्टेडियम का निरीक्षण किया. दल में शामिल जदयू के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चंद्रवंशी, जदयू नेता रिंकू सिंह आदि ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को सासाराम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम का चयन संभवतः किया जाएग.
इसके पीछे तर्क दिया कि शहर में कार्यक्रम के लिए इससे बड़ा कोई मैदान नहीं है. डीएम ने स्थल निरीक्षण के दौरान मैदान में विशेष तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर सदर एसडीओ अमरेन्द्र कुमार, एसडीपीओ आलोक रंजन, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मनीश कुमार, अनिल सिंह, सुनील रजक, जदयू युवा जिलाध्यक्ष पप्पु चौधरी, राकेश कुमार मुन्ना, चंद्रभूषण सिंह, नीरज कुमार आदि शामिल थे.