Loading election data...

पलामू में सड़क दुर्घटना में रोहतास के सात लोगों की मौत

पलामू / रोहतास : झारखंड के पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसइन मोड़ के पास मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे मेंसात लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 9:06 AM

पलामू / रोहतास : झारखंड के पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसइन मोड़ के पास मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे मेंसात लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि हरसइन मोड़ के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी डायवर्सन में मुड़ने के क्रम में एक पेड़ से टकरा गयी. स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिये रांची भेज दिया. वहीं कई लोगों को वाहन का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया.

पुलिस ने मीडिया को बताया कि सभी व्यक्ति रोहतास जिले के संझौली गांव से बरात लेकर पलामू के लेस्लीगंज बाजार के बिंदा गोस्वामी के यहां पहुंचे हुए थे. सभी व्यक्ति कुंदरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो के अगले भाग में बैठे सभी चारों व्यक्तियों की मौत हो गयी. मरने वालों में संतोष कुमार, सुनील कुमार, रंजीत माली, शेखर सिंह, राजेंद्र महतो, अजय चौरसिया और निरंजन चंद्रवंशी शामिल हैं. पुलिस ने जिन दो लोगों को इलाज के लिये रांची रिम्स में रेफर किया है उसमें पिंटू पाठक और भुअर का नाम शामिल है.


(इनपुट : पलामू से अविनाश)

Next Article

Exit mobile version