19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी का बाजार प्रभावित

शहर के आस-पास लगभग चार सौ एकड़ में होती है सब्जी की खेती सासाराम नगर : नोटबंदी के बाद शहर में विश्वास पर उधारी का कारोबार बढ़ रहा है. खुदरा व्यवसायियों को कैशलेस व्यवस्था की जानकारी नहीं है. व्यापारी इसे जानना भी नहीं चाहते हैं. बाजार में माल लाये व्यापारियों को पैसा चाहिए. पैसा नहीं […]

शहर के आस-पास लगभग चार सौ एकड़ में होती है सब्जी की खेती
सासाराम नगर : नोटबंदी के बाद शहर में विश्वास पर उधारी का कारोबार बढ़ रहा है. खुदरा व्यवसायियों को कैशलेस व्यवस्था की जानकारी नहीं है. व्यापारी इसे जानना भी नहीं चाहते हैं. बाजार में माल लाये व्यापारियों को पैसा चाहिए. पैसा नहीं होने की स्थिति में विश्वास पर काम चल जा रहा है.
बाजार में सौ व नये पांच सौ रुपये के नोटों की िकल्लत है. एटीएम से मात्र दो हजार के नोट ही निकल रहे हैं और खाता से 24 हजार रुपये़ वह भी सप्ताह में एक बार. इससे छोटे बाजार को भी संभालना मुश्किल है. सब्जी का बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित है. कच्चा माल है, तैयार माल को हर हाल में बाजार में ले जाना है. आढ़त में पैसा नहीं है, पर माल भी बेचना है.
आढ़त वाले छोटे-छोटे व्यापारियों को विश्वास पर उधारी माल दे रहे हैं और व्यापारियों के वायदे पर आढ़त वाले किसानों को वायदा कर रहे हैं. इन दिनों शहर में इसे वायदा कारोबार भी कहा जा रहा है. सुबह माल उठाने वाले दिन भर बेचने के बाद अगले दिन सुबह ही आढ़त में रुपये जमा करा देते है़ आढ़तवाले भी इन छोटे व्यापारियों पर ही निर्भर हैं.जो काम बैंक से नहीं हो पा रहा है वह छोटे व्यापारी कर दे रहे हैं.
रोज का धंधा है, विश्वास के सहारे व्यापार को चला रहा है. नोटबंदी में छोटे व्यापारियों का क्रेज भी बढ़ा है. शहर में सब्जी का बड़ा बाजार है. शहर के आस-पास के क्षेत्रों में लगभग चार सौ एकड़ में सब्जी की खेती होती है. माल बेचने के लिए दो बड़ा बाजार है. पुरानी गोला बाजार व कुशवाहा सब्जी बाजार. दोनों बाजारों में दर्जनों आढ़ती हैं
छोटे व्यापारी आढ़तियों से ही माल उठाते हैं. कुछ ही व्यापारी एेसे हैं जो किसानों से माल उनके खेत से ही उठा लेते हैं. नोटबंदी के बाद पैसा डूबने के डर से व्यापारियों को माल नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें