हादसे में घायल उपेंद्र की हुई मौत

पत्नी व बेटी की घटना के दिन ही हो चुकी थी मौत 12 दिसंबर को ओरा में ट्रक से टकरा गयी थी डस्टर सासाराम नगर : औरंगाबाद जिले के औरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर 12 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल उपेंद्र सिंह की मौत साेमवार को इलाज के दौरान वाराणसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:59 AM
पत्नी व बेटी की घटना के दिन ही हो चुकी थी मौत
12 दिसंबर को ओरा में ट्रक से टकरा गयी थी डस्टर
सासाराम नगर : औरंगाबाद जिले के औरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर 12 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल उपेंद्र सिंह की मौत साेमवार को इलाज के दौरान वाराणसी में हो गयी़ वह बड्डी थाना क्षेत्र के छोटकी चेनारी के रहनेवाले थे़ अब औरंगाबाद की घटना में मृतकों की संख्या छह हो गयी है. उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में एक बार फिर कोहराम मच गया. इस घटना में उपेंद्र सिंह की पत्नी व बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
गौरतलब है कि 12 दिसंबर की अहले सुबह धनबाद से शादी समारोह से भाग ले कर लौट रही डस्टर ओरा गांव के समीप ट्रक से टकरा गयी थी. जिस में मौके पर ही जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के रेड़िया निवासी जितेंद्र सिंह, मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ बब्लू, शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी निवासी कृष्णा कुमार व उपेंद्र सिंह बूरी तरह घायल हो गये थे. इनकी पत्नी सीता देवी व बेटी काजल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. उपेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में वाराणसी में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भरती किया गया. आठ दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करते आखिर सोमवार की रात दम तोड़ दिये.
सभी रेड़िया निवासी रामजी सिंह के पुत्र सोनू सिंह की शादी की रिसेप्सन में भाग ले कर लौट रहे थे. रामजी सिंह धनबाद बस स्टैंड के समीप सिविल लाइन मे मकान बना कर रहते हैं. बेटे की शादी में सभी रिश्तेदारों को धनबाद बुलाये थे. 12 दिसंबर को घटना कोहरा था. बीच सड़क पर ओरा गांव के समीप ट्रक खड़ा था. डस्टर को दीपक चला रहे थे. तेज गति से जा रही डस्टर ट्रक से टकरा गयी थी.

Next Article

Exit mobile version