31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य, शिक्षा व राशन केरोसिन के मुद्दे गरमाये

खुले शौच मुक्त बनाने व मानव श्रृंखला पर चर्चा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई डेहरी सदर : प्रखंड कार्यालय परिसर में सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई़ इसमें कई मामलों को लेकर हंगामा हुआ़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड […]

खुले शौच मुक्त बनाने व मानव श्रृंखला पर चर्चा
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
डेहरी सदर : प्रखंड कार्यालय परिसर में सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई़ इसमें कई मामलों को लेकर हंगामा हुआ़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड में राशन-केराेसिन समय से डीलर द्वारा लाभुकों को समय से नहीं दिये जाने, कई विद्यालयों में शिक्षकों के कमी, प्रधान शिक्षक का विद्यालयों में नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, कई पंचायतों में बिजली के जर्जर तार व पोल का मुद्दा उठाया गया. बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी जन प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया व समस्या का हल करने का आश्वासन दिया. लेकिन, कई अधिकारियों के जवाब व आश्वासन से जनप्रतिनिधि असंतुष्ट दिखे. कुछ जनप्रतिनिधियों ने तो पिछली बैठक में शिकायत के बावजूद कार्य में प्रगति नहीं होने पर गुस्सा जाहिर किया.
संबंधित विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने व मानव श्रृखंला बनाने की तैयारी पर चर्चा हुई. बीडीओ राम पुकार यादव ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकािरयों पर कार्रवाई की जायेगी़ बैठक में स्वास्थ्य विभाग से डाॅ अनुज कुमार चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाॅ कामेश्वर प्रसाद सिंह, सीओ सीमा रानी, बीएओ शैलेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, जेएसएस गोपाल प्रसाद, कल्याण पदाधिकारी शंभू कुमार, बिजली विभाग सहायक विद्युत अभियंता श्याम किशोर, जेई रंजीत प्रसाद, श्रम इंस्पेक्टर धनंजय राम, एमओ संजय सोनी व जन प्रतिनिधि में सुंतेश्वर राम, देवानंद सिंह, हरिद्वार साह, हीरा लाल सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, सकल दीपक सिंह, पूजा देवी, प्रेमलता देवी, आशा देवी, राहुल कुमार, रौशन, विजय, रंजीत, राजेंद्र, सगीता देवी, मेनका देवी आदि सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें