9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संझौली से शुरू होगा कार्यक्रम

सासाराम नगर : निश्चया यात्रा में जिले में आ रहे मुख्यमंत्री के कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर से आने की बात हो रही थी. फिर सड़क मार्ग से आने की बात होने लगी. अब औरंगाबाद में कार्यक्रम रद्द होने के बाद फिर हेलिकॉप्टर से आने की बात हो रही है. प्रशासनिक महकमे से मिली जानकारी के […]

सासाराम नगर : निश्चया यात्रा में जिले में आ रहे मुख्यमंत्री के कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर से आने की बात हो रही थी. फिर सड़क मार्ग से आने की बात होने लगी. अब औरंगाबाद में कार्यक्रम रद्द होने के बाद फिर हेलिकॉप्टर से आने की बात हो रही है.
प्रशासनिक महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर संझौली की उदयपुर पंचायत में उतरेगा़ वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह सड़क मार्ग से सासाराम की तरफ चलेंगे़ शहर में आने से पहले वह लालगंज पुल से नहर के रास्ते सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद गांव स्थित पैक्स में धान खरीद का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह तकिया होते हुए न्यू स्टेडियम फजलगंज में पहुंचेंगे, जहां चेतना सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए के सभागार में रोहतास व कैमूर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संभावना है कि वह जिला परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 23 दिसंबर को कैमूर के लिए रवाना हो जायेंगे.
संझौली से सासराम तक तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी: मुख्यमंत्री के शहर में रहने के दौरान पोस्ट आॅफिस चौक व धर्मशाला चौक पर शांति बनी रहेगी. शहर में बड़े वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दी गयी है़ इधर, सासाराम से संझौली तक सड़क पर पुलिस की तैनाती रहेगी. साथ ही शहर में सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. शहर के एसपी जैन कॉलेज गेट से टॉल गेट तक सभी चौक-चौराहे पुलिस की निगरानी में रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लालगंज नहर पुल से मुरादाबाद तक सड़क पर आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
मुरादाबाद पैक्स केंद्र डीएसपी स्तर के अधिकारी की निगरानी में रहेगा. मुरादाबाद से तकिया बाजार होते हुए करगहर मोड़ से पुरानी जीटी रोड होते हुए न्यू स्टेडियम फजलगंज तक आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. सभी फुटपाथी दुकान हटा दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री के शहर में प्रवेश से लेकर उनकी रवानगी तक शहर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. बक्सर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें