सपा का जिला सम्मेलन सह किसान महापंचायत 30 को

सासाराम शहर. समाजवादी पार्टी जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाहा ने की. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहज जयंती पखवारा के तहत 30 दिसंबर को फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन सह किसान महापंचायत कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा हुई. सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:01 AM
सासाराम शहर. समाजवादी पार्टी जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाहा ने की. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहज जयंती पखवारा के तहत 30 दिसंबर को फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन सह किसान महापंचायत कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा हुई. सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से अधिक से अधिक संख्या में किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को ले व्यापक स्तर पर जनजागरण व प्रचार-प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने किसानों के वर्तमान समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखें. जिलाध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्व. चौधरी चरण सिंह आजीवन गरीबों, किसानों व पिछड़ा वर्गों के लिए संधर्ष करते रहे. मौके पर बलिराम सिंह, राम सिगासन सिंह, पिंटू सिंह, दयाशंकर सिंह, जयमंगल सिंह, डब्लू सिंह, रॉकी सिंह, कमलाकांत सिंह, रिंकू पासवान, संगीता मिश्रा, अजय मिश्रा, राजेश सिंह, बसंत कुमार, चंद्रदीप मेहता, उपेंद्र साह, हिरालाल सिंह, अजय राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version