अनुसेवकों ने रैली में थाली निकाल जताया आक्रोश

ससाराम सदर : राज्य उम्मीदवार अनुसेवक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. थाली निकाल आक्रोश प्रकट किया. इसका नेतृत्व महासंघ (गोप गुट) ललन सिंह ने किया. अनुसेवक शहर के विभिन्न मार्गों सहित मुख्य पुरानी जीटी रोड, कचहरी, पोस्ट ऑफिस चौराहे से समाहरणालय के समीप पहुंचे वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:02 AM
ससाराम सदर : राज्य उम्मीदवार अनुसेवक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. थाली निकाल आक्रोश प्रकट किया. इसका नेतृत्व महासंघ (गोप गुट) ललन सिंह ने किया. अनुसेवक शहर के विभिन्न मार्गों सहित मुख्य पुरानी जीटी रोड, कचहरी, पोस्ट ऑफिस चौराहे से समाहरणालय के समीप पहुंचे वहां उनका प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया.
संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाहरणालय गेट के समक्ष आंदोलनकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले 10 मई को आंदोलन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया था़ जिसमें कई सदस्य घायल हो गये थे. सैकड़ों सदस्यों पर फर्जी मुकदमा दायर किये गये फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. जिला महासंघ सचिव ने कहा कि पहले के आंदोलन में किये गये फर्जी मुकदमों की वापसी, जब्त किये गये लाउडस्पीकर, दरी, मशीन तिरपाल, तोशक, साउंड आदि की वापसी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि समेकित चैनल सूची का अंतिम प्रकाशन व नियुक्ति नहीं हुआ. सरकार अनुसेवक संघ से सौतेला जैसा व्यवहार कर रही है. सभा की अध्यक्षता अवधेश कुमार राम ने की़ मौके पर जिला सचिव राम सकल सिंह, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, भगवान प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, नथूनी मुसहर, नथूनी राम, धर्मेंद्र तिवारी, प्रेम तिवारी, अशोक कुमार, दीपक कुमार, विश्वनाथ राम, बिंदेश्वर पूरी, देवमुनी पासवान, पार्वती कुंवर, पवित्रा कुंवर, आशा देवी, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version