21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश पहुंचे सासाराम, लोगों ने किया भव्य स्वागत

पटना/सासाराम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का पांचवां चरण गुरुवार को रोहतास से शुरू होगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार की रात नौ बजे सासाराम पहुंचे. जिला परिसदन में महागंठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रास्ते में भी जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर भी […]

पटना/सासाराम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का पांचवां चरण गुरुवार को रोहतास से शुरू होगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार की रात नौ बजे सासाराम पहुंचे. जिला परिसदन में महागंठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रास्ते में भी जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर भी जायेंगे. सासाराम में ही दोनों जिलों की समीक्षा बैठक होगी. इसके लिए दोनों जिलों के डीएम को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को सबसे पहले सीएम रोहतास जिले के संझौली में हर घर नल, शौचालय योजना का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद में धान खरीद केंद्र का मुआयना करेंगे. दोपहर बाद फजलगंज स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. देर शाम सासाराम में कैमूर और रोहतास जिलों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री सासाराम में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
सासाराम जिला परिसदन में उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र, जदयू नेता अनिल सिंह यादव, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, अमरेश चौधरी, बदरे कामिल अंसारी, रिंकू सिंह, बिंदा चंद्रवंशी व अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर काराकाट के राजद विधायक संजय यादव ने गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें