हाय-हेलो कर रवाना हुए सीएम
सासाराम नगर. जिला परिसदन में शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खचाखच भरे कार्यकर्ताओं की भीड़ को हाथ हिला कर अभिवादन किये. सीढ़ियों से उतर कर कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम पूछा़ मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार कि योजनाओं को कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुचायें. कार्यकर्ता पार्टी के […]
सासाराम नगर. जिला परिसदन में शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खचाखच भरे कार्यकर्ताओं की भीड़ को हाथ हिला कर अभिवादन किये. सीढ़ियों से उतर कर कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम पूछा़ मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार कि योजनाओं को कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुचायें. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं.
गुरुवार को चेतना सभा के बाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री परिसदन में रात्रि विराम किये. सुबह कैमूर रवाना होने से पहले थोड़ी देर कार्यकर्ताओं के साथ बताया. कैमूर रवाना होने से पहले पुनः कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए वाहन में बैठ सड़क मार्ग से कैमूर के लए रवाना हुए. मौके पर उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह,विधायक वशिष्ठ सिंह, राजद के विधायक डॉ अशोक सिंह, एसपी, डीएम, जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, सबिता नटराज, जिला पार्षद उषा पटेल, अरुणा देवी, रजिया कामिल, अनिल सिंह यादव, अनिल सिंह, रिंकु सिंह, पप्पू पटेल आदि मौजूद थे.