अकोढ़ीगोला : विपक्षी दलों के लोग कहते थे कि मोदी की सरकार अमीरों की सरकार है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं को फ्री गैस का कनेक्शन देकर उनको सम्मान दिया. उक्त बाते केंद्रीय मानव विकास संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बराढ़ी गोला चांदी रोड स्थित पवनसुत गैस एजेंसी में 251 महिलाओं को फ्री गैस व चूल्हा वितरित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अमीरों को पसीना छूट रहा है. सरकार और भी कई कड़े फेसले लेकर गरीबों को लाभ पहुंचायेगी.
नोटबंदी का परिणाम दूरगामी व गरीबों के हित में होगा. उन्होंने कहा कि कारोबार कैशलेस करें नगर का प्रचल्लन कम हो कैशलेस का इस्तेमाल नई टेक्नौलजी के द्वारा करें. उन्होने कहा कि भारत स्वच्छ मिशन के तहत देश को 2019 तक हर घर में शौचालय निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बनारसी कुशवाहा ने किया. इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष रामपरीखा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव डब्लु कुशवाहा,
सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, जिला पर्षद सदस्य रवि शंकर सिंह, डाॅ जेएन वर्मा, सुमेर सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, मुखिया नीलम कुमारी, विपीन बिहारी गुप्ता, धर्मेंद्र चोधरी, पूर्व प्रमुख विजय सिंह, गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रकाश ठाकुर, कमलाकांत तिवारी, कौशर अहमद, पप्पु सिंह आदि मौजूद थे.