सासाराम सदर : शहर के रौजा रोड स्थित ओझा टाउन हॉल में डाॅ भीमराव आंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनायी गयी. इसका उद्घाटन अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया. समारोह में भीमराव आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर कला व संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भीमराव आंबेडकर की देन है कि आज पिछड़ा वर्ग के लोग शिखर तक पहुंच रहे हैं. भीमराव ने गरीब दलितों को मान सम्मान व देश को एकत्रित कर लोगों को जोड़ने का काम किया है.
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस अवसर पर मोहनिया विधायक निरंजन राम, सासाराम विधायक अशोक कुमार सिंह, चेनारी पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, मुरारी सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष नथूनी पासवान, जिला पार्षद मंगल राम, एसपी जैन कॉलेज के प्रो डाॅ देवदास टेंभरे आदि लोगों ने अपने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता आंबेदकरवादी संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष वीर बहादुर उर्फ समर ने किया़ संचालन मोहम्मद साजिद हुसैन ने किया.