वन विभाग को मिलेगी 400 एकड़ भूमि

सासाराम कार्यालय : करवंदिया क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. खनन क्षेत्र में वन भूमि के बदले वन विभाग को इसी कवायद के तहत मुख्यमंत्री के जाने के पहले दिन खनन एवं भूतत्व विभाग के मुख्यालय उप निदेशक विश्वजीत डे ने शुक्रवार को खनन क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 3:39 AM

सासाराम कार्यालय : करवंदिया क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. खनन क्षेत्र में वन भूमि के बदले वन विभाग को इसी कवायद के तहत मुख्यमंत्री के जाने के पहले दिन खनन एवं भूतत्व विभाग के मुख्यालय उप निदेशक विश्वजीत डे ने शुक्रवार को खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि करंवदिया क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू करने के लिए सरकार स्तर पर कवायद की जा रही है. पहाड़ी में वन विभाग की भूमि है. जिसे खनन विभाग लेने की तैयारी कर रहा है.

यह भूमि के मिलने पर 20 से 30 ब्लॉक बढ़ जायेंगे. इसके बदले वन विभाग को चार सौ एकड़ भूमि देने के लिए नौहट्टा प्रखंड में सरकारी भूमि का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी व उससे संबंधित खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया.
करंवदिया क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने की कवायद
नौहट्टा प्रखंड में खनन एवं भू-तत्व के उप निदेशक ने किया भूमि का निरीक्षण

Next Article

Exit mobile version