शराब के धंधेबाजों से डीआइजी ने की पूछताछ
कई सफेदपोशों के नाम हो सकते हैं उजागर डीआइजी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश डेहरी(कार्यालय) : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड से छापेमारी कर झारखंड निर्मित 125 […]
कई सफेदपोशों के नाम हो सकते हैं उजागर
डीआइजी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश
डेहरी(कार्यालय) : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड से छापेमारी कर झारखंड निर्मित 125 पाउच देशी शराब के साथ मोहन बिगहा निवासी मुन्ना चौधरी व सोमवार की सुबह पूर्वी मोहन बिगहा के एक घर में छापेमारी कर 180 पाउच देशी व छह बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. डीआइजी मो रहमान ने मामले को गंभीरता से लिया है और दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है.
डीआइजी ने की पूछताछ : शहर में शराब के साथ धंधेबाज की गिरफ्तारी को गंभीरता से लेते हुए शाहाबाद के डीआइजी मो रहमान ने सोमवार को गिरफ्तार दो धंधेबाजों को अपने कार्यालय में बुला कर उन से पूछताछ की. सूत्र बताते हैं कि श्री रहमान ने पूछताछ की तो दोनों ने कई और लोगों के नामों का खुलासा किया है. बताते हैं कि इस मामले में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आ सकत हैं.
डीआइजी ने अपने क्षेत्र के अधीन चारों जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि शराबबंदी से पूर्व शराब के धंधे में रहे लोगों व सिंडिकेट के सदस्यों के संबंध में जानकारी जुटायें और पता करें कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं. अब तक शराब बेचने के आरोप में पकड़े गये लोगों द्वारा शराब किस तरह मिला इससे जुड़े साक्ष्यों की जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश उन्होंने दिया है.