Advertisement
चेखव के नाटक से हुआ प्रतियोगिता का आगाज
29 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम नाट्य ग्राम बना शहर का मॉडल स्कूल परिसर डेहरी(कार्यालय) अदूरदर्शी राजनीतिक तथा सामाजिक व्यवस्था की जकड़न में फंसी जनता जब अपने हक के लिए आवाज उठाती है, तो सिस्टम परेशान हो जाता है. इसी विषय पर आधारित नाटक ‘द डिफरेंसलेस क्रियेचर’ के साथ चार दिवसीय लघु नाटक प्रतियोगिता का आगाज […]
29 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
नाट्य ग्राम बना शहर का मॉडल स्कूल परिसर
डेहरी(कार्यालय)
अदूरदर्शी राजनीतिक तथा सामाजिक व्यवस्था की जकड़न में फंसी जनता जब अपने हक के लिए आवाज उठाती है, तो सिस्टम परेशान हो जाता है. इसी विषय पर आधारित नाटक ‘द डिफरेंसलेस क्रियेचर’ के साथ चार दिवसीय लघु नाटक प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस नाटक की प्रस्तुति जमशेदपुर की नाट्य संस्था पथ द्वारा दी गयी.
अकस द्वारा मॉडल स्कूल में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित लघु नाटक प्रतियोगिता कई नाटकों की प्रस्तुति होने वाली है. उद्घाटन सत्र में मंचित नाटक विश्व प्रसिद्ध नाटककार अंतोव चेखव ने लिखा था. उक्त नाटक में अभावग्रस्त आम आदमी की पीड़ा से हास्य उत्पन्न करने का अदभूत प्रयोग कर अर्थाभाव की पीड़ा को व्यक्त करने का सार्थक प्रयास किया गया है. दरअसल इस नाटक ने आर्थिक वर्ग विभेद की विकराल समस्या पर दर्शकों को गुदगुदाते हुए उनके मस्तिष्क को झकझोर देता है. नाटक का मुख्य पात्र बैंक मैनेजर गठिया से ग्रसित देश की अर्थव्यवस्था को दर्शाता एक डिफेंसलेस क्रियेचर है, जो निम्न मध्यवर्गीय साधारण जनता का प्रतीक है.
वह औरत की मांग व आवाज से दर्द की त्रासदी झेलते हुए पागल हो जाता है, जब औरत यह कह कर चली जाती है कि मैं कल फिर आऊंगी. मैनेजर का पागलपन इस बात का प्रतीक है कि आम जनता के हक की आवाज व्यवस्था के लिये सदा ही कष्ट देनेवाली रही है. अपने विषय कारण नाटक सार्वभौमिक हो जाता है. नाटक के पात्र में मैनेजर की भूमिका में आमिर अरशद, सहायक सौरभ पात्रो, मॉडल शीना सचदेव व औरत प्रियंका बैनर्जी को लोगों ने सराहा. नाटक का निर्देशन आमिर अरशद ने किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआइजी मो रहमान, एडीजे (आठ) मधुकर कुमार, प्रभारी एसपी सह कमांडेंट (बीएमपी दो) डॉ परवेज अख्तर, एसएसपी सुशांत सरोज, एसडीएम पंकज पटेल व एनएमसीएच के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह ने किया .
प्रतियोगिता की पहली रात मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से आये रंग दिशा नाट्य समूह द्वारा नाटक रक्तबीज की प्रस्तुति दी गयी. अन्य नाटकों में उत्तर प्रदेश के कानपुर से आयी पुष्पांजलि जन कल्याण समिति द्वारा ‘ टूटा आईना’, वाराणसी की एकदंत नाट्यांकुर द्वारा लाभ कैप्सुल, व डलटेनगंज के सबेरा नाट्य कला विकास मचं द्वारा नाटक की नौटंकी की प्रस्तुति दी गयी.
नाट्य ग्राम में अकस के सचिव नंदन कुमार व विनय मिश्रा ने बताया कि अभी तक करीब नौ टीमें अपनी प्रस्तुति के लिए यहां पहुंच चुकी हैं. सभी कलाकारों के ठहरने व खाने की व्यवस्था की गयी है. रात्रि में नाटक व दिन में अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ साथ कलाकारों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement