खनन क्षेत्र की हुई वीडियोग्राफी
सासाराम नगर : निश्चय यात्रा के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खदान क्षेत्र की ताजा स्थिति की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में सोमवार को अधिकारियों की टीम अमरा व बांसा मौजा खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए सहायक खनन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने […]
सासाराम नगर : निश्चय यात्रा के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खदान क्षेत्र की ताजा स्थिति की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में सोमवार को अधिकारियों की टीम अमरा व बांसा मौजा खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए सहायक खनन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों खदान क्षेत्रों का गहन निरीक्षण कर उनकी विडियोग्राफी करायी गयी. टीम में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन, एएसपी सुशांत सरोज शामिल थे.
गौरतलब हो कि फरवरी 2004 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने पत्थर खनन पर रोक लगा दिया था. इस रोक के बाद लगभग चार सौ क्रशर मशीनों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये.
सरकार के फैसले के विरोध में पत्थर व्यवसायियों ने पटना उच्च न्यायालय में रीट दायर किया था, मगर न्यायालय से भी राहत नहीं मिली. तब से ही जिले में अवैध खनन जारी है. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रही है, इसके बावजूद अवैध खनन पर विराम नहीं लगा सका.