‘रोजर्मे का खर्च चलाना भी हुआ मुश्किल’

सासाराम:बिहार राज्य दफादार-चौकीदार संघ पंचायत जिला की रोहतास इकाई ने समाहरणालय के समक्ष धरना देकर लंबित भुगतान की मांग की. बाद में संघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिल अपनी वेतन व अन्य मांगों से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा. विदित हो कि जिले के दफादारों व चौकीदारों को पिछले आठ माह से वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 1:51 AM

सासाराम:बिहार राज्य दफादार-चौकीदार संघ पंचायत जिला की रोहतास इकाई ने समाहरणालय के समक्ष धरना देकर लंबित भुगतान की मांग की. बाद में संघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिल अपनी वेतन व अन्य मांगों से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा. विदित हो कि जिले के दफादारों व चौकीदारों को पिछले आठ माह से वेतन भुगतान नहीं हो सका है. कम आय वाले इन लोगों के वेतन भुगतान नहीं होने से इनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

वहीं, रोजमर्रा का खर्च चलाना भी इनके परिवारों को मुश्किल हो गया है. संघ के जिला मंत्री नइम खां ने बताया कि हमें एसपी का लाभ भी अबतक नहीं मिला है. वहीं जिले के सभी अंचलों में ट्रेजरों द्वारा जान बूझ कर बिल को रोका जाता है. वहीं, हाजिरी पर आये चौकीदारों से थानों में अनावश्यक कार्य भी कराया जाता है, जिसे लेकर चौकीदारों में आक्रोश है. वहीं सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ संबंधी बिल भी कई महीनों तक लटके रहते हैं. दफादार-चौकीदार संघ ने जिलाधिकारी से मिल सभी मांगों की पूर्ति करने के साथ वेतन भुगतान को यथाशीघ्र कराने की मांग की है. मांग करने वालों में श्री भगवान पासवान, अनिल कुमार, धनजी कुमार समेत कई लोग शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version