10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कहीं पार्किंग नहीं

अतिक्रमण हटाने से काफी हद तक कम होगी समस्या डेहरी कार्यालय : शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. पार्किंग के लिए जगह नहीं होने से लोग सड़कों के किनारे जैसे-तैसे वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले जाते हैं. वाहनों के जैसे-तैसे खड़ा करने से अधिकतर जगहों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती […]

अतिक्रमण हटाने से काफी हद तक कम होगी समस्या
डेहरी कार्यालय : शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. पार्किंग के लिए जगह नहीं होने से लोग सड़कों के किनारे जैसे-तैसे वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले जाते हैं. वाहनों के जैसे-तैसे खड़ा करने से अधिकतर जगहों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. टैक्स बढ़ाने व उसकी वसूली में तत्परता दिखानेवाला नगर पर्षद इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है. हालांकि, कई जगहों पर सड़क किनारे की भूमि को खाली करा कर पार्किंग जोन बनाया जा सकता है. जिसके बाद इस समस्या का समाधान हो सकेगा. विकास के नाम पर करोड़ों रुपये प्रति वर्ष खर्च करनेवाले नगर पर्षद के अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है़ लोगों का मानना है कि अगर अधिकारी व जन प्रतिनिधियों की नियत अच्छी हो तो शहर में पार्किंग कोई बड़ी समस्या नहीं रहेगी.
यहां सबसे अधिक जरूरत : शहर के रिंग रोड कहे जानेवाले कर्पूरी चौक, पाली रोड, स्टेशन रोड, कैनाल रोड व मुख्य बाजार की सड़क में सबसे अधिक पार्किंग की आवश्यकता है.
बाबूगंज मोड़ से लेकर पाली ओवरब्रिज तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में फैले बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर लोग खरीदारी करते है. ऐसी स्थिति में सड़क पर वाहन खड़ा किये जाने से करीब 40 फुट चौड़ी सड़क कम हो जाता है. इससे वाहनों का परिचालन पर असर पड़ने लगता है. शहर में डेहरी बाजार, स्टेशन बाजार व पाली रोड में पार्किंग की व्यवस्था करना अति आवश्यक है. कर्पूरी चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के सामने डेहरी बाजार में सड़क जाम की समस्या सबसे भयावह स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें