11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांची जायेगी निर्माण कार्य की गुणवत्ता

गतिरोध. नहीं हो पाया एक नंबर प्लेटफाॅर्म का उद्घाटन करीब 51 लाख रुपये की लागत से बन रहा प्लेटफाॅर्म डेहरी कार्यालय : डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे के दौरान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, पहले से इसके उद्घाटन को लेकर कयास लगाये जा […]

गतिरोध. नहीं हो पाया एक नंबर प्लेटफाॅर्म का उद्घाटन

करीब 51 लाख रुपये की लागत से बन रहा प्लेटफाॅर्म
डेहरी कार्यालय : डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे के दौरान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, पहले से इसके उद्घाटन को लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि जीएम के दौरान के दौरान रेल प्रशासन इसका उनसे इसका उद्घाटन कराये. हालांकि, बाद में बताया गया कि निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने प्रभात खबर में निर्माण कार्य में अनियमितता की खबर छपने के बाद उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया.
हालांकि, जीएम के दौरे के
दौरान लोगों ने उनसे मिल कर इसकी शिकायत भी जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि व भाजपा के जिला महासचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर में छपी खबर से जीएम को अवगत कराने व उनसे खुद निर्माण कार्य का निरीक्षण करने की उनकी मांग को जीएम ने काफी गंभीरता से लिया है.
दोबारा बढ़ा निर्माण का समय
डेहरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग उठ रही थी. यात्रियों की परेशानी व ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के दौरान होनेवाली दुर्घटना को देखते हुए रेलवे द्वारा प्राक्कलन तैयार कर तीन सौ मीटर लंबा व 11 से लेकर नौ मीटर चौड़ा प्लेटफाॅर्म बनाने की शुरुआत एक नवंबर, 2015 से की गयी.
कंस्ट्रक्शन कंपनी को प्लेटफाॅर्म का निर्माण कार्य 22 जनवरी, 2016 को पूरा कर देने का निर्देश दिया गया. करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उक्त प्लेटफार्म पर दो वाटर बूथ, छह बेंच, एक यूरिनल, दो शेड, टाईल्स लगा फर्श का निर्माण करना था. निर्धारित समय तक ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं किये जाने पर उसके आग्रह के बाद 28 फरवरी, 2017 तक काम पूरा करने के लिए समय बढ़ाया गया. जनवरी के आधा समय बीतने के बाद भी प्लेटफाॅर्म के निर्माण में बाकी बचे कामों को देखने से निर्धारित समय तक काम पूरा की संभावना पर प्रश्नचिह्न उठ रहा है.
ईंट की क्वालिटी को लेकर लोगों की शिकायत
बोले शहर के लोग
रेल महकमा में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की जानकारी होने पर सांसद इस बात को संसद में उठाने के साथ साथ रेल मंत्री से मिल कर उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे.
अजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि
विकास कार्यों में अनियमितता बरतने के संबंध में यहां आये जीएम को बताये जाने के बाद उनके द्वारा जांच के मिले आश्वासन पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो आंदोलन छेड़ा जायेगा.
विनय कुमार मिश्रा, सचिव, जयभारती सेवा समिति
स्थानीय अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का अधिक ख्याल रखा जाना चाहिए. विकास कार्यों में किसी तरह की अनियमितता बरतनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
उपेंद्र मिश्र, जेडआरसीसी प्लेटफाॅर्म निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर दोषी व्यक्ति पर जल्द कार्रवाई जी जानी चाहिए. ताकि, भ्रष्टाचारियों के बीच भविष्य में ऐसा न करने का संदेश जाये.
अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, अध्यक्ष, जनता जागृति मंच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें