”स्वच्छ भारत अभियान में सबका सहयोग जरूरी”

अकोढ़ीगोला : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना स्वच्छ भारत अभियान की सफलता ग्रामीणों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. गावों से गंदगी को दूर करें. गंदगी से फैलनेवाली बीमारियों से परिवार व गांव को बचाएं. हर घर में शौचालय बनवाएं. वहीं नशामुक्ति अभियान के तहत 21 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव शृंखला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:26 AM

अकोढ़ीगोला : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना स्वच्छ भारत अभियान की सफलता ग्रामीणों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. गावों से गंदगी को दूर करें. गंदगी से फैलनेवाली बीमारियों से परिवार व गांव को बचाएं. हर घर में शौचालय बनवाएं. वहीं नशामुक्ति अभियान के तहत 21 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव शृंखला का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गावों से बड़ी संख्या में लोग भाग लें. उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र देवरिया में एक कार्यक्रम में ग्रामीणों के सम्बोधित करते हुए कहीं. उन्होंने नशामुक्ति व स्वच्छता बल देते कहा कि इससे लोगों को लाभ मिलेगा. नशा से बिमारी होती है

और इसकी लत जिसे लग जाती है, उसे आर्थिक नुकसान होता है. स्वच्छता से बीमारियां दूर होती हैं. वही, ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के जिला परिषद के सामने नाली-गली समेत कई समस्याओं को रखा. जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान जमुहार, कंचनपुर, गोपी बिगहा, पहलेजा, शिवपुर व देवरिया आदि गावों का दौरा किया और समस्याओं से हुए. मौके पर डेहरी राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जद यू नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया हरिद्वार प्रसाद, ददन पासवान, भिखारी पासवान, आस कुमार पासवान आदी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version