साइकिल सवार को रौंदते घर में घुसी कार
दुर्घटना में साइकिल सवार किसान की गयी जान स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम अकोढ़ीगोला : डेहरी अकोढ़ीगोला पथ पर गम्हरिया गेट के समीप एक इंडिगो कार साइकिल सवार एक किसान को रौंदते हुए एक घर की चहारदीवारी में जा घुसी. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गंभीर रूप […]
दुर्घटना में साइकिल सवार किसान की गयी जान
स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम
अकोढ़ीगोला : डेहरी अकोढ़ीगोला पथ पर गम्हरिया गेट के समीप एक इंडिगो कार साइकिल सवार एक किसान को रौंदते हुए एक घर की चहारदीवारी में जा घुसी. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल किसान चंदा बिगहा निवासी रवींद्र कुमार (35) को ग्रामीणों ने इलाज के लिए डेहरी के अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, किसान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के साथ सैकड़ों महिला-पुरुषों ने चंदा बिगहा में रोड जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने सड़क पर टायर भी जलाया. मौके पर पहुंचे बीडीओ सुशील कुमार, थाना प्रभारी सकल देव सिंह यादव, उपप्रमुख बेशलाल सिंह यादव, मुखिया सिकंदर सिंह द्वारा घंटों समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार के मृतक किसान घर से साइकिल पर सवार होकर धान का रुपया लेने के लिए गम्हरिया जा रहा था. गम्हरिया गेट के समीप राजपुर की ओर से आ रही तेज गति से आ रही इंडिगो कार की चपेट में आ गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इंडिगो के चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक शशि कुमार मथुरापुर कॉलोनी का रहनेवाला बताया जाता है.