Advertisement
सरस्वती पूजा की होने लगी तैयारी
सासाराम शहर. आगामी एक फरवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. मूर्तिकार प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने में जुट गये हैं. पूजा-अर्चना को लेकर छात्रों व आयोजन समिति द्वारा मूर्तियों की बुकिंग कर ली गयी है. नोटबंदी के बाद भी छात्रों में पूजा को लेकर उत्साह में कमी […]
सासाराम शहर. आगामी एक फरवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. मूर्तिकार प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने में जुट गये हैं. पूजा-अर्चना को लेकर छात्रों व आयोजन समिति द्वारा मूर्तियों की बुकिंग कर ली गयी है. नोटबंदी के बाद भी छात्रों में पूजा को लेकर उत्साह में कमी नहीं आयी है. छात्रों ने बताया कि नोटबंदी से चंदा इकट्ठा करने में थोड़ी परेशानी तो रही है, लेकिन इससे मां सरस्वती की पूजा में कमी नहीं आयेगी.
पूजा के लिए पॉकेट मनी में से बचा कर पैसा इकट्ठा किये है. कुछ पैसों की जुगाड़ मुहल्लेवासियों से चंदा के रूप में लेकर किया जायेगा. मूर्तिकार परशुराम कुमार व अशोक प्रजापति ने बताया कि नोटबंदी के कारण मूर्तियों की बुकिंग में कुछ कमी आयी है. पूजा के दिन नजदीक आने पर प्रतिमाओं के खरीदारी के लिए छात्रों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजी की तैयारी में प्रबंधन लग गया है. छात्रों की टोली मुहल्लों में घूम-घूम कर पूजा के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement