वाहन चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

सासाराम नगर. नगर थाने की पुलिस को बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. गिरोह के तीन मुख्य सदस्य पकड़े गये हैं. इनकी निशानदेही पर इनके ठिकाने से दो बाइक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली कि शहर से बाइक चोरी की घटना को तीन युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 7:49 AM
सासाराम नगर. नगर थाने की पुलिस को बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. गिरोह के तीन मुख्य सदस्य पकड़े गये हैं. इनकी निशानदेही पर इनके ठिकाने से दो बाइक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली कि शहर से बाइक चोरी की घटना को तीन युवाओं की टीम अंजाम दे रही है.
जानकारी मिलते ही इन पर नजर रखी जाने लगी. जैसे ही मामला संदिग्ध लगा लश्करीगंज से बादल कुमार, अाकाश कुमार व सूरज कुमार को उनके घर से उठाया गया. थाना लाकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की़ इनके बताये ठिकाने से चोरी के दो बाइक बरामद की गयी. इनके साथ शहर के विभिन्न मुहल्ले के कई युवा बाइक चोरी करते हैं. सबकी पहचान कर ली गयी है. नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता. सभी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभी कई व बाइक बरामद होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version