छापेमारी में 80 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

40 किलो जावा व 2250 किलो महुआ बरामद सासाराम नगर. उत्पाद विभाग की टीम ने खुफिया इनपुट पर कादिरगंज में शराब के ठिकाने पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि कादिरगंज बस्ती से गुलाब बिंद को पकड़ा गया. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 7:50 AM
40 किलो जावा व 2250 किलो महुआ बरामद
सासाराम नगर. उत्पाद विभाग की टीम ने खुफिया इनपुट पर कादिरगंज में शराब के ठिकाने पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि कादिरगंज बस्ती से गुलाब बिंद को पकड़ा गया. इसकी निशानदेही पर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. छापेमारी की भनक लगते ही मौके से भीम बिंद, लड्डू बिंद, अर्जुन बिंद, पिंटू बिंद व सुमेर चंद्रवंशी फरार हो गये.
अगली कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहराड़ गांव के बधार में छापेमारी किया गया. ठिकाने से हालांकि सभी धंधेबाज भाग निकले. मौके से तैयार 50 लीटर महुआ शराब, 40 किलो जावा महुआ व 2250 किलो महुआ बरामद किया गया. उत्पाद टीम, उत्पाद अवर निरीक्षक प्रकाश चंद, श्याम प्रसाद, सैप व उत्पाद टीम शामिल थी. सभी धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी. जिसमें हजारी सिंह यादव, खुशी सिंह, बलवंत सिंह व पप्पू यादव शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version