37 करोड़ का है बकाया
पत्थर, बालू व चूना पत्थर मामले में उदासीनता सासाराम( नगर) : पत्थर, बालू व चूना पत्थर से जुड़े जिले के 31 पूर्व पट्टेधारियों पर खान विभाग का 37 करोड़ से भी अधिक रुपये का बकाया है. बकायेदारों में डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह समेत […]
पत्थर, बालू व चूना पत्थर मामले में उदासीनता
सासाराम( नगर) : पत्थर, बालू व चूना पत्थर से जुड़े जिले के 31 पूर्व पट्टेधारियों पर खान विभाग का 37 करोड़ से भी अधिक रुपये का बकाया है. बकायेदारों में डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह समेत कई हस्तियां शामिल हैं. इनसे वसूली के लिए विभाग ने अलग अलग सर्टिफिकेट केस चलाया है.
बकायेदारों को विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर 15 दिन में बकाये की राशि जमा करने का निर्देश दिया है. जिन बकायेदारों को राशि जमा करने हेतु विभाग के अपर सचिव सह निदेशक घनश्याम प्रसाद दफ्तुआर ने निर्देश दिया है, उनमें 25 पत्थर, तीन बालू व तीन चूना पत्थर के पूर्व पट्टेधारी हैं. विभाग के फरमान से पूर्व पट्टेधारियों में भी बेचैनी पैदा हो गयी है.