Advertisement
दुकान आवंटन के नाम पर जमीन हड़पने का आरोप
कोचस. कोचस हाइस्कूल के पूर्व प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा दुकान आवंटन के नाम पर जमीन लूटने व राजस्व की हानि पहुंचाने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है. रवींद्र कुमार सिन्हा, रामनारायण सिंह, तेजनारायण दूबे, रामजी राणा, बब्लू दूबे आदि लोगों ने हाइस्कूल की जमीन को सस्ते में अपने इच्छित व्यक्तियों को एक साजिश के तहत […]
कोचस. कोचस हाइस्कूल के पूर्व प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा दुकान आवंटन के नाम पर जमीन लूटने व राजस्व की हानि पहुंचाने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है. रवींद्र कुमार सिन्हा, रामनारायण सिंह, तेजनारायण दूबे, रामजी राणा, बब्लू दूबे आदि लोगों ने हाइस्कूल की जमीन को सस्ते में अपने इच्छित व्यक्तियों को एक साजिश के तहत बंदरबांट किया गया है, जो न विद्यालय हीत में है और न समाजहीत में है. कोचस के ग्रामीण विद्यालय को जमीन की कमी नहीं झेलनी पड़े.
इस लिए विरोध का स्वर मुखर नहीं हो रहा है. नहीं तो वास्तविक रूप देखा जाये तो यह जमीन कभी विद्यालय के पास नहीं रहा है. क्योंकि, प्लाॅट संख्या 1902 का रकबा बड़ा है, जिससे तत्कालीन जमींदार अलीवारीस खां ने विधायक रघुनाथ प्रसाद जी को आठ बिगहा भूमि में दान की थी. इसका दस्तावेज विद्यालय प्रबंधन के पास है. वहीं, पश्चिम के जमीन जिसका खाता संख्या 1900 हैं. वह सर्वसाधारण है. बाद में भले ही चकबंदी के माध्यम से इसका खाता खुलवाने का प्रयास किया हैं जो प्रक्रियाधीन हैं. वैसे में दुकान का निर्माण प्रस्ताव सरासर गलत और अविश्वसनीय हैं. इसे कोचस की जनता कभी बरदाश्त नहीं करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement