कोईलवर से कायमनगर तक मानव शृंखला का निर्माण

कोईलवर : शराबबंदी की सफलता को लेकर भोजपुर के प्रवेश द्वार कोईलवर अब्दुलबारी पुल से कायमनगर तक स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर निजी व सरकारी स्कूलों के छात्र व स्वयंसेवी संस्थाओं ने हाथों में मद्य निषेध की तख्तियां लिये मानव शृंखला का निर्माण किया़ एनएच 30 आरा-पटना पथ पर कोईलवर पुल के पूर्वी छोर परेव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 12:00 AM

कोईलवर : शराबबंदी की सफलता को लेकर भोजपुर के प्रवेश द्वार कोईलवर अब्दुलबारी पुल से कायमनगर तक स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर निजी व सरकारी स्कूलों के छात्र व स्वयंसेवी संस्थाओं ने हाथों में मद्य निषेध की तख्तियां लिये मानव शृंखला का निर्माण किया़ एनएच 30 आरा-पटना पथ पर कोईलवर पुल के पूर्वी छोर परेव से कुल्हड़िया-सक्ड्डी-गीधा-कायमनगर बाजार तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथसाथ आंगनबाड़ी सेविकाएं मानव शृंखला में शामिल रही़ं

कोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर एमएलसी रणविजय सिंह, स्थानीय विधायक अरुण यादव व जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी, कोईलवर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रभात कुमार, राजकुमार, सिकू यादव, मिथलेश कुमार, राजकुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मानव शृंखला का हिस्सा बने.

Next Article

Exit mobile version