सहार में 13 किमी लंबी बनी मानव शृंखला

सहार : शराबबंदी के समर्थन में सहार में 13 किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान अरवल पुल से बरुणा पुल तक पानी बोतल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. वहीं प्रशासन के द्वारा समय- समय पर फ्लैग मार्च भी किया गया. इससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 12:02 AM

सहार : शराबबंदी के समर्थन में सहार में 13 किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान अरवल पुल से बरुणा पुल तक पानी बोतल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. वहीं प्रशासन के द्वारा समय- समय पर फ्लैग मार्च भी किया गया. इससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो, वहीं मानव शृंखला के दौरान कड़ी धूप के कारण बरूही निवासी प्रियंका कुमारी,

कलावती कुअरं, कोरन डिहरी निवासी मालती देवी, पेउर निवासी नजरा परवीन की तबीयत बिगड़ी जहां स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, सहार में मानव शृंखला की सफलता पर बीडीओ दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष वीके ब्रजेश, चौरीथानाध्यक्ष धर्म प्रकाश, सहार पूर्वी के जिप सदस्य कौशल किशोर ने क्षेत्र की जानता एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version