90 हजार लोगों ने बनायी 60 किमी लंबी मानव शृंखला

जगदीशपुर : शराबबंदी के प्रति जागरूकता को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य पथों पर अद्भूत नजारा दिखा. प्रखंड क्षेत्र में लगभग 60 किलोमीटर एनएच 30 पर असनी पुल से बक्सर जिले की सीमा भदवर मोड़ तक तथा जगदीशपुर- बिहियां मुख्य मार्ग में केशवा मोड़ से बिहिया तक कुल लगभग 60 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 12:02 AM

जगदीशपुर : शराबबंदी के प्रति जागरूकता को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य पथों पर अद्भूत नजारा दिखा. प्रखंड क्षेत्र में लगभग 60 किलोमीटर एनएच 30 पर असनी पुल से बक्सर जिले की सीमा भदवर मोड़ तक तथा जगदीशपुर- बिहियां मुख्य मार्ग में केशवा मोड़ से बिहिया तक कुल लगभग 60 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला निर्माण में लगभग 90 हजार लोगों ने हिस्सा लेकर शराबबंदी जागरूकता का संदेश फैलाया. स्थानीय विधायक रामविशुन सिंह लोहिया,

मुखिया मीरा सिंह, केके मंडल कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी ददन सिंह, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तथा गोप गुट शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे, एसडीओ, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी काफी सक्रिय रहे.