बच्चों को बचाने में नहीं की अपनी परवाह

दावथ : मानव शृंखला में खड़े लोगों की भीड़ देख कर अचानक एक सांढ़ बिदकर शृंखला में शामिल महिलाओं व बच्चों पर आक्रमण हमला कर दिया. शृंखला में खड़े साक्षर भारत प्रेरक राजेश यादव ने बच्चों को बचाने के लिए सांढ़ से भीड़ गये. बच्चों एवं महिलाओं को बचा तो लिए लेकिन सांढ़ ने उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 5:12 AM

दावथ : मानव शृंखला में खड़े लोगों की भीड़ देख कर अचानक एक सांढ़ बिदकर शृंखला में शामिल महिलाओं व बच्चों पर आक्रमण हमला कर दिया. शृंखला में खड़े साक्षर भारत प्रेरक राजेश यादव ने बच्चों को बचाने के लिए सांढ़ से भीड़ गये. बच्चों एवं महिलाओं को बचा तो लिए लेकिन सांढ़ ने उन पर आक्रमण कर दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. वहां उपस्थित लोगों ने पत्थर से मार कर उस जानवर को भगाया व जख्मी राजेश यादव को दावत के पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version