चोरी के आरोप में महादलितों की पिटाई, घरों में लगायी आग

विरोध में सपरिवार की सड़क जाम संझौली : चोरी का आरोप लगा कर पिटाई करने के विरोध में महादलित परिवार के लोगों ने संझौली बाजार में उदयपुर मोड़ के समीप आरा-सासाराम पथ को घंटों जाम कर रखा. सड़क जाम में महादलित परिवार के लोग सपरिवार शामिल थे. जाम के दौरान सड़क पर दोनों तरफ छोटी-बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 8:50 AM

विरोध में सपरिवार की सड़क जाम

संझौली : चोरी का आरोप लगा कर पिटाई करने के विरोध में महादलित परिवार के लोगों ने संझौली बाजार में उदयपुर मोड़ के समीप आरा-सासाराम पथ को घंटों जाम कर रखा. सड़क जाम में महादलित परिवार के लोग सपरिवार शामिल थे. जाम के दौरान सड़क पर दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कैमूर जिला प्रशासन की गाड़ियां भी घंटों फंसी रहीं.

जाम की खबर पाकर बीडीओ गायत्री देवी, सीओ अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. गुस्साये लोग जिलाधिकारी व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में मुखिया के परिवार रवींद्र सिंह की पहल पर जाम हटाया गया. बताया जाता है कि संझौली थाना क्षेत्र के गडुरा गांव के भोरीक यादव ने धान की चोरी का आरोप लगा कर महादलित परिवारों के महिला-पुरुष व बच्चों की पिटाई की थी और घरों में आग लगा दिया था. आग में सुकर मुसहर व मनु मुसहर के घर जल गये थे व बदामी कुमारी (8) बुरी तरह झुलस गयी थी.

Next Article

Exit mobile version