profilePicture

लेवी वसूलने आये दो नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों पास से डेटोनेटर, दो बाइक तीन मोबाइल व रुपये बरामदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:57 AM

नक्सलियों पास से डेटोनेटर, दो बाइक तीन मोबाइल व रुपये बरामद

डेहरी कार्यालय : इंद्रपुरी पुलिस ने बधुवार को अहले सुबह दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना क्षेत्र स्थित यूबीपी निर्माण कंपनी से कुछ लोग लेवी वसूली करने आने वाले हैं. इसकी पुख्ता गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज सैनी के नेतृत्व में सीआरपीएफ सहित पुलिस बलों की विशेष टीम बना कर विशेष कार्रवाई की गयी. बुधवार को अहले सुबह करीब दो बजे कंपनी के मैनेजर से लेवी लेने आये दो नक्सलियों को लेवी के 10 हजार रुपये नकद लेते इंद्रपुरी बराज पर दबोच लिया गया़ इनके पास से पुलिस ने दो बाइक, तीन मोबाइल, तीन डेटोनेटर व नक्सली परचा भी बरामद किया.

नक्सली करता था कबाड़ी का काम

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये नक्सली अरुण कुमार उर्फ बीरबल बडेम औरंगाबाद का रहनेवाला है. जबकि, धीरज कुमार इंद्रपुरी का ही रहनेवाला है, जिसने लाइन की भूमिका निभायी. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि धीरज पूर्व में बड़ेम में ही कबाड़ी का काम करता था. जहां से यह अरुण के संपर्क में आया. अरुण पर 2012 में नवीनगर थाना में 302 का गंभीर केस दर्ज है.

पुलिस कर रही गहन जांच : जानकारी के अनुसार, पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए गहन जांच में लगी है. इससे इनके पहले के अपराध की कड़ियों को जोड़ते हुए इनके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. क्योंकि, इनके द्वारा लेवी मामले में निर्माण कंपनियों के गाड़ी जलाने की भी बातें सामने आयी है. जो इनके द्वारा दहशत फैलाने की मकसद से की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version