मतदान के लिए आधी आबादी को विद्यार्थियों ने किया जागरूक
मतदाता दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली शिक्षण संस्थानों व संगठनों ने लोगों को किया जागरूक सासाराम शहर : एसपी जैन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता दिवस पर बुधवार को शहर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलाउद्दीन अंसारी अजीजी […]
मतदाता दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली
शिक्षण संस्थानों व संगठनों ने लोगों को किया जागरूक
सासाराम शहर : एसपी जैन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता दिवस पर बुधवार को शहर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलाउद्दीन अंसारी अजीजी के नेतृत्व में छात्रों ने शहर में घूम-घूम कर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया.
छात्राओं ने मतदान के प्रति आधी आबादी को भी जागरूक करते हुए उन्हें समझाया कि मतदान के दिन घर में न रहे बल्कि घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
आपका एक बहुमूल्य वोट देश व समाज की दशा व दिशा बदलने में अहम भूमिका निभा सकता है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि आज ही के दिन भारत सरकार के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. समय के साथ हमारा जनतंत्र मजबूत हुआ और चुनाव व मतदाताओं को जागरूक करने में चुनाव आयोग की भूमिका अति सराहनीय होती गयी. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने कहा कि मतदान के लिए युवा वर्गों को भी आगे आना चाहिए. रैली में डॉ इंद्रमणि सिंह, डॉ स्वदेश कुमार, उमेश तिवारी, शत्रुघ्न पासवान, शशिकांत सिंह, कुंदन कुमार, धनजी प्रसाद आदि शामिल थे.
रोहतास महिला कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज परिसर में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य सुधीर कुमार ने की इस अवसर पर छात्रों को मताधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. छात्राओं ने युवा व भावी मतदाताओं पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम में डॉ ताप्ती मुखर्जी, डॉ सावित्री सिंह, डॉ कामेश्वर सिंह, डॉ शहला बानो, डॉ गिरिजा उरांव, डॉ अमन मूर्मू, मीना पांडेय, डॉ सत्यजीत सारंग, डॉ चंदा कुमारी, विजेता सिंह, पूनम कुमारी, निधि श्रीवास्तव आदि शामिल थी. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी प्रदीप कुमार राय ने किया.