समाज को स्वच्छ बनाना लोगों के लिए बड़ी चुनौती

करगहर : स्वच्छता समाज के लिए चुनौती है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करना होगा. उक्त बातें सोमवार को प्रखंड परिसर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डीएम अमिनेष कुमार पराशर ने कहीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:23 AM
करगहर : स्वच्छता समाज के लिए चुनौती है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करना होगा.
उक्त बातें सोमवार को प्रखंड परिसर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डीएम अमिनेष कुमार पराशर ने कहीं. उन्होंने कहा कि करगहर को स्वच्छ प्रखंड बनाने के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना कर प्रखंड को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें. सभी पंचायतों के प्रत्येक सत्याग्रह केंद्रों पर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को बेटी बहन सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, जहां अपने घरों में शौचालय बनवाने वाले घर की बेटी बहनों को सम्मानित किया जायेगा. जो पंचायत पूर्ण स्वच्छ घोषित नहीं होगा उनके जनप्रतिनिधियों व लोगों के लिए सरकारी दफ्तरों में बैठने के लिए अस्वच्छ कुरसी दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों के कार्यालयों में स्वच्छ व अस्वच्छ कुरसी की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि करगहर में कुल 24 हजार परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनके घरों में शौचालय नहीं है. पूर्ण स्वच्छ पंचायत घोषित होने पर उस पंचायत में हाइस्कूल, माध्यमिक विद्यालय व अस्पताल भी खोले जायेंगे. प्रत्येक लोगों को घरों में वर्मी कंपोस्ट वायोगैस लगाने व भूसा बनाने वाली मशीन भी अनुदानित दरों पर दी जायेगी. उन्होंने करगहर को 28 फरवरी तक खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लोगों से बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने की अपील की. किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख गुड़िया देवी ने की.
संचालन प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मेहता ने किया. मौके पर बीएओ दिनेश प्रसाद, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार, बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ अंजू कुमारी, चकबंदी पदाधिकारी विपिन कुमार मलिक, बीइओ कृष्ण कुमार सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष गुलबास पांडेय, नोडल पदाधिकारी, पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षक, सेविका के अलावा सभी पंचायतों के स्वच्छता समिति के सभी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version