तीन ट्रक लुटेरे गिरफ्तार
चार अन्य फरार भी हैं लूट की घटना में संलिप्त डेहरी सदर : ड्राइवर से पहचान का फायदा उठा कर पहले से बनी योजना के तहत नाटकीय ढंग से लाखों के माल से लदा ट्रक को लेकर भागने वाले लुटेरा ग्रुप के तीन सदस्यों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. […]
चार अन्य फरार भी हैं लूट की घटना में संलिप्त
डेहरी सदर : ड्राइवर से पहचान का फायदा उठा कर पहले से बनी योजना के तहत नाटकीय ढंग से लाखों के माल से लदा ट्रक को लेकर भागने वाले लुटेरा ग्रुप के तीन सदस्यों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गये ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि घटना के संबंध में यह गुप्त सूचना मिली कि बीते 29 जनवरी को हल्दी से लदा ट्रक जिसकी कीमत लगभग 19 लाख के करीब है.
वह छत्तीसगढ़ के रायपुर से पटना के लिस रवाना हुआ. रास्ते में अंबिकापुर के पास जितेंद्र चौधरी उर्फ अनूप ट्रक को रोकवा कर डेहरी आने की बातें बता कर बैठ गया. कुछ आगे आ कर पेट्रोल टंकी पर गाड़ी रोक कर ड्राइवर सुरेंद्र पाॅल जो कि नवीनगर औरंगाबाद का रहनेवाला है ने जितेंद्र संग खाना बना कर खाया और वह सो गये. इसी बीच जितेंद्र ने ट्रक लुटने के इरादे से अपने अन्य साथियों को मोबाइल से सूचना दिया और सारे घटना क्रम को तय किया.