सासाराम : मलवार रोड में 33 केवी का तार काफी नीचे झूल रहा है. व्यस्त रोड होने के कारण इस पर हर समय गाड़ियों का आवागमन जारी रहता है. इस रास्ते में एक राइस मिल तक तार लाया गया है. इसी रोड में एक नामी निजी स्कूल है. इसमें पढ़ने आने वाले बच्चे इसी रास्ते से गुजरते हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा सासाराम के कार्यपालक अभियंता को तार को ठीक करने के लिए आवेदन दिया गया है. गौरतलब है कि 33 हजार वोल्ट के तार के लिए जिस तरह के छोटे पोल लगाये गये हैं, इससे बिजली विभाग की लापरवाही साफ झलकती है. 33 हजार वोल्ट के तार के लिए बड़े पोल की आवश्यकता होती है. सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. स्टीमेट बना कर मंजूरी के लिए भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद ही सड़क पर झुके तार को सुधार कर नये सिरे से पोल की व्यवस्था कर तार लगाया जायेगा.
बिजली के झुके तार से दुर्घटना की आशंका
सासाराम : मलवार रोड में 33 केवी का तार काफी नीचे झूल रहा है. व्यस्त रोड होने के कारण इस पर हर समय गाड़ियों का आवागमन जारी रहता है. इस रास्ते में एक राइस मिल तक तार लाया गया है. इसी रोड में एक नामी निजी स्कूल है. इसमें पढ़ने आने वाले बच्चे इसी रास्ते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है