19,898 में महज 8,230 परीक्षार्थी हुए शामिल
प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा से परेशान रहा पुलिस प्रशासन सासाराम नगर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह पर पुलिस-प्रशासन शहर की फोटो स्टेट की दुकानों दौड़ लगाता दिखा, वहीं, परीक्षार्थी इस फिराक में थे कि कहीं से एक प्रश्न पत्र हाथ लग जाय. जानकारी के […]
प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा से परेशान रहा पुलिस प्रशासन
सासाराम नगर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह पर पुलिस-प्रशासन शहर की फोटो स्टेट की दुकानों दौड़ लगाता दिखा, वहीं, परीक्षार्थी इस फिराक में थे कि कहीं से एक प्रश्न पत्र हाथ लग जाय.
जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे शहर में अफवाह फैली कि पेपर लीक हो गया है व एक पेपर पांच हजार रुपये में बिक रहा है. सबसे पहले खबर उड़ी कि अड्डा रोड में प्रश्नपत्र बिक रहे हैं. परीक्षार्थी पेपर के लिए उस तरफ गये, तो दूसरी अफवाह उड़ी कि डाक बंगला मार्केट में एक आदमी पेपर बेच रहा है.
इधर, प्रशासन को जब पता चला, तो प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी. अधिकारियों की टीम शहर के लगभग फोटो स्टेट व संभावित जगहों को खंगाल दिया. अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पेपर लीक होने कि खबर अफवाह निकली.
उन्होंने किसी शरारती तत्व द्वारा अफवाह फैलाने की बात कही. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. जानकार बताते हैं कि वर्ष 2013 मैट्रिक की परीक्षा में इसी तरह अफवाह फैली थी. कुछ लोगों ने फर्जी पेपर बेच कर एक घंटे में लाखों रुपये कमाये थे. सूत्रों ने कहा कि कुछ लोगों का एक गिरोह है जो इस तरह की अफवाह फैला कर अपना उल्लू सीधा करता है. ये लोग अफवाह उड़ा कर परीक्षार्थियों को फर्जी पेपर देकर हजारों रुपये कमा लेते हैं.