10 दिन बाद हुई सफाई मांगें पूरी. डेहरी में मजदूरों ने शुरू किया काम

गंदगी के कारण शहर में चलना भी हो गया था मुश्किल डेहरी सदर : नगर पर्षद के मजदूरों का विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा हड़ताल 10वें दिन समाप्त होते ही शनिवार को शहर की सफाई शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. शहर में जहां-तहां कूड़े जमा हो गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:12 AM

गंदगी के कारण शहर में चलना भी हो गया था मुश्किल

डेहरी सदर : नगर पर्षद के मजदूरों का विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा हड़ताल 10वें दिन समाप्त होते ही शनिवार को शहर की सफाई शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. शहर में जहां-तहां कूड़े जमा हो गये थे. हड़ताली मजदूरों की मांग पूरी होने पर सफाई मजदूर काम पर लौटे. लोगों का मानना है कि हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. कूड़े का उठाव नहीं होने से दुर्गंध के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया था. नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो हो कर जहां-तहां जमा हो गये थे. सफाई मजदूर दो शिफ्ट में काम करेंगे. सूत्रों की मानें तो सुबह छह बजे से 11 बजे तक व दो बजे से शाम पांच बजे तक सफाई का काम होगा.
सफाई मजदूरों को प्रतिदिन मिलेंगे 300 रुपये
अब अस्थायी सफाई मजदूरों को सासाराम नगर पर्षद की तर्ज पर मजदूरों का रविवार को छोड़ कर तीन सौ रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा. वहीं, स्थायी मजदूरों को फरवरी से छठा वेतन का लाभ व एरियर, पीएफ का पैसा मिलेगा. इधर, मुख्य पार्षद शंभू राम ने शहरवासियों से सही समय पर व निश्चित स्थान पर कूड़ा फेंकने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि समय से निश्चित स्थान पर कूड़ा फेंकने से उठाव हो पायेगा. इओ जमाल अख्तर अंसारी ने कहा कि सफाई कार्य शुरू हो गया है. बारी-बारी से सभी जगहों पर कूड़े का उठाव व नाली की सफाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version