सीएम के आगमन पर तीन लेयर में होगी सुरक्षा

जिले से लगती सभी सीमाएं सील कदवन व दुर्गावती जलाशय का करेंगे निरीक्षण बिना पास के नहीं होगी इंट्री सासाराम नगर : जिले में कदवन व दुर्गावती जलाशय परियोजना का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री मंगलवार को आयेंगे. उनके आगमन को ले कर रोहतास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम की है. जिले से लगती सीमाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 2:33 AM
जिले से लगती सभी सीमाएं सील
कदवन व दुर्गावती जलाशय का करेंगे निरीक्षण
बिना पास के नहीं होगी इंट्री
सासाराम नगर : जिले में कदवन व दुर्गावती जलाशय परियोजना का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री मंगलवार को आयेंगे. उनके आगमन को ले कर रोहतास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम की है.
जिले से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. नौहट्टा व दुर्गावती दोनों जगह कैमूर पहाड़ी की तलहट्टी है. इन दिनों जिले में नक्सल गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है. इसको ध्यान में रखते हुए कैमूर पहाड़ी व इससे सटे क्षेत्रों में सीआरपीएफ शनिवार से ही गश्त लगा रही है. कैमूर पहाड़ी पर सर्च अभियान चल रहा है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जिले से सटे पहाड़ी, जंगल व सड़क सभी रास्ते को सील कर दिया गया है.
सोन नद में पुलिस वोट से गश्त लगा रही है. वाहनों की जांच की जा रही है. आने जानेवालों पर नजर रखी जा रही है. जिले के सभी थानों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. कदवन (नौहट्टा) व दुर्गावती (बादलगढ़) पुलिस के घेरे में है. दोनों जगहों पर ट्रिपल लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बिना पास (कार्ड) के किसी को अनुमति नहीं मिलेगी. इस सुरक्षा व्यवस्था में बीएमपी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, सैप व जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version