समय से पहले निकलें परीक्षार्थी

जाम लगने के कारण बढ़ सकती है परेशानी सासाराम : मंगलवार से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या शहर में रोज लगनेवाली भीषण जाम है. जाम की झांम से निकलकर सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना भी छात्रों के लिए किसी परीक्षा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 2:36 AM
जाम लगने के कारण बढ़ सकती है परेशानी
सासाराम : मंगलवार से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या शहर में रोज लगनेवाली भीषण जाम है. जाम की झांम से निकलकर सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना भी छात्रों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है.
अगर विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से काफी पहले अपने निवास स्थान से नहीं निकले, तो उनकी परीक्षा छूट सकती है. जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गयी है. इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कई तरह के हथकंडे अपनाएं, लेकिन वह कारगर नहीं हुई. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के व्यस्त रहने वाले चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.
लेकिन वो यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. गौरतलब है कि सासाराम अनुमंडल में इंटर की परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. छात्रों की संख्या को देखते हुए अगर प्रशासन ने इस भीषण समस्या को गंभीरता से लेते शहर के चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की तो राहगीरों के साथ-साथ परीक्षार्थियों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ सकता है.