मंडल कारा में छापेमारी बैरंग लौटी टीम
सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार के तड़के मंडल कारा में छापेमारी की. इस अभियान में टीम को किसी तरह की सफलता नहीं मिली. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि लोकसभा चुना व जेल में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी की […]
सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार के तड़के मंडल कारा में छापेमारी की. इस अभियान में टीम को किसी तरह की सफलता नहीं मिली. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि लोकसभा चुना व जेल में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. टीम का यह अभियान रूटीन वर्क था. टीम को जिस वार्ड में संदेह था वहां-वहां तलाशी की गयी. सूत्रों की मानें तो संयुक्त टीम के पहुंचने से पहले जेल प्रशासन भी तलाशी अभियान में जुटा था.
अभियान से जेल में खलबली मच गयी थी. एसपी ने कहा कि जेल प्रशासन को कारा में बंद सभी कैदियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. उनकी हरेक गतिविधियों पर निगाह रखने को कहा गया है, ताकि जेल से बाहर रह रहे आपराधिक चरित्र वाले लोगों को पनाह न मिल सके. टीम में सदर एसडीओ नलिन कुमार, डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह, जेलर महेश्वर प्रसाद सिंह, बीडीओ सुरेश राम, नगर थाना के इंस्पेक्टर बीके सिंह, मुफस्सिल थाना के निरीक्षक कृष्णा प्रसाद, थानाध्यक्ष विनोद कुमार समेत काफी संख्या सुरक्षा बल शामिल थे.