कंटेनर से टकरायी तीर्थयात्रियों से भरी बस, तीन की गयी जान
जिले के शिवसागर प्रखंड स्थित घोरघट गांव के पास मंगलवार की आधी रात तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ने सड़क पर खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इससे तीन तीर्थयात्रियों यूपी के प्रतापगढ़ के परियांवा के भोलानाथ यादव, शुक्लपुर के अमृतलाल विश्वकर्मा व सचिन कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो […]
जिले के शिवसागर प्रखंड स्थित घोरघट गांव के पास मंगलवार की आधी रात तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ने सड़क पर खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इससे तीन तीर्थयात्रियों यूपी के प्रतापगढ़ के परियांवा के भोलानाथ यादव, शुक्लपुर के अमृतलाल विश्वकर्मा व सचिन कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये. बस यूपी के प्रतापगढ़ जिले से झारखंड के देवघर स्थित बाबधाम जा रही थी. मंगलवार की देर रात वाराणसी टोल प्लाजा के पास खाना खाने के बाद तीर्थयात्री झारखंड के बैजनाथ धाम के लिए निकलेे. रात करीब 12 बजे शिवसागर के घोरघट के पास उनकी बस सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्री खिड़की से बाहर आ गिरे. तीर्थयात्री लालता प्रसाद ने बताया कि चालक प्रभु पटेल ने शराब पी रखी थी.
गया में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 20 जख्मी
गया. झारखंड की ओर से आ रही एक पर्यटक बस जीटी रोड स्थित मायापुर के निकट पलट गयी. इससे उस बस में सवार 50 में से 20 यात्री घायल हो गये. घायल होनेवालों में महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं. बस तेलंगाना से बनारस के लिए चली थी. घायल यात्रियों का कहना है कि बस के चालक को नींद आने की वजह से घटना हुई है. सभी घायल तेलंगाना के सिद्या पेटी के रहनेवाले हैं.