बडीहां गांव में एसडीओ ने नाली निकासी का विवाद सुलझाया

इंद्रपुरी : चकन्हां पंचायत के बड़ीहा गांव में नाली का गंदा पानी बहने को लेकर चल रहे नाली निकासी के विवाद को बुधवार को डेहरी एसडीएम पंकज पटेल व भूमि सुधार उप समाहर्ता राजा रामचंद्र राम ने स्थल की जांच कर नाली निकासी के विवाद को सुलझाया व नाली का पानी का निकासी एनएच टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:06 AM
इंद्रपुरी : चकन्हां पंचायत के बड़ीहा गांव में नाली का गंदा पानी बहने को लेकर चल रहे नाली निकासी के विवाद को बुधवार को डेहरी एसडीएम पंकज पटेल व भूमि सुधार उप समाहर्ता राजा रामचंद्र राम ने स्थल की जांच कर नाली निकासी के विवाद को सुलझाया व नाली का पानी का निकासी एनएच टू सी के सटे दक्षिण की तरफ स्थित शंकरपुर नाला में कराया.
इस नाली निकासी को लेकर विगत लगभग एक माह से दिलीप पांडेय, असीत पांडेय, ललीत को नाली का गंदा पानी से गुजरना पड़ रहा था. इससे घर तक आने-जाने में काफी कठिनाइयों हो रही थी. उक्त लोगों का कहना है कि नाली निकासी को लेकर कई बार वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन अंत में डीएम को आवेदन के माध्यम से शिकायत करने के बाद एसडीएम पंकज पटेल ने स्वयं स्थल की जांच कर नाली का निकासी कराया. इस नाली के निकासी को लेकर उक्त लोगों ने विरोध किया. एनएच टू सी के सटे नाली निकासी होने से दूर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. आये दिन लोग नाली में गिर कर घायल हो सकते हैं.
नाली की निकासी उत्तर दिशा में कराने की मांग की गयी. परंतु, मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज पटेल व डीसीएलआर के समझाने-बुझाने के बाद अर्थमूवर द्वारा नाली का निकासी दक्षिण दिशा में की गयी. इस संबंध में पंच आनंद पांडेय ने बताया कि एनएच टू सी के सटे नाली की खुदाई होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे भी सड़क की चौड़ीकरण करने में नाली स्वत: बंद हो जायेगी. आये दिन समस्या जस की तस बनी रहेगी. नाली निकासी को लेकर मुखियापति व कुछ ग्रामीणों के बीच नोक-झोक हो गई.
बीच-बचाव मे आयें एसडीएम डीसीएलआर व इंद्रपुरी थाना के पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में नाली का पानी का निकासी दक्षिण दिशा में करते हुए शंकरपुर नाला में गिराने का उचित बताया गया. इस समस्या के समाघान किये जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम पासवान ने पदाधिकारियों की बधाई दी. एसडीएम पंकज पटेल ने कहा कि आदेश दिया गया कि घर से जो पानी निकल रहा है, उसकी निकासी के उद्देश्य से आना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version