अतिक्रमण के विरोध में बुलंद की आवाज
तैयारी. सड़क पर ही सजायेंगे दुकान चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान डेहरी कार्यालय : शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध दुकानदारों ने अपनी आवाज बुंलद कर दी है. प्रशासन से बार-बार आग्रह किये जाने के बाद भी व्यवसायियों की बात नहीं सुने जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों […]
तैयारी. सड़क पर ही सजायेंगे दुकान
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
डेहरी कार्यालय : शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध दुकानदारों ने अपनी आवाज बुंलद कर दी है. प्रशासन से बार-बार आग्रह किये जाने के बाद भी व्यवसायियों की बात नहीं सुने जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने अब करो या मरो की रणनीति अपनाते हुए दुकानों का शटर गिरा कर अतिक्रमित सड़क पर ही अपनी माल को सजा कर बिक्री करने की ठान ली है.
दुकानदानों का मानना है कि पीस कमेटी की हर बैठक में यह आवाज उठती है कि सड़क से अतिक्रमण को हटाया जाये. इस पर सभी उपस्थित लोग एक स्वर से हामी भी भरते हैं. लेकिन, होता कुछ भी नहीं है. डेहरी मुख्य बाजार के बीच सड़क पर बनायी गयी परमानेंट सब्जी की दुकान व ठेले पर अपनी दुकानों को सजा कर बैठे लोगों के कारण सड़क जाम की समस्या यहां विकराल रूप धारण कर चुका है. अत्यधिक भीड़ व जाम के कारण अब डेहरी बाजार में आ कर खरीदारी करने की जगह ग्राहक अन्यत्र किसी जगह पर खरीदारी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में यहां के व्यवसायियों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है.
बैठक में लिया गया निर्णय: डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स का शुक्रवार को हुई बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने कहा कि डीएम व अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिख कर बार-बार आग्रह किये जाने के बावजूद आजतक सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने की समस्या जस की तस बनी हुई है.
इससे बाजार में जिस ग्राहक को दुकानदारी करनी है दुकान तक पहुंचने में वे काफी तनाव महसूस करते हैं. सड़क जाम से वाहनों की कौन कहे उनका पैदल बाजार में घुसना काफी कष्टकर काम हो जाता है. ऐसे में बहूतेरे ग्राहक खरीदारी के लिए निकटवर्ती सासाराम व औरंगाबाद जा कर खरीदारी करना बेहतर समझते हैं. इस से यहां का बाजार काफी प्रभावित हो रहा है. बैठक में कहा गया कि बिक्री की मंदी का मार झेल रहे व्यवसायियों को बिक्री कर विभाग द्वारा प्रतिदिन बिक्री कर दस प्रतिशत बढ़ा कर जमा करने का दबाव उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान कर रहा है. व्यवसायियों का यह भी कहना है कि कई व्यवसायी इस समस्या से मानसिक रोग के शिकार भी हो चुके हैं.
डेहरी चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष सचितानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. उक्त बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों ने एक स्वर से यह निर्णय लिया कि अतिक्रमण के विरोध में अपनी अपनी दुकानों का शटर गिरा कर सड़क के ऊपर दुकान सजा कर अपने सामानों की बिक्री करेंगे. अपनी रोजी रोटी के लिए उक्त निर्णय लेने की बात बताते हुए व्यवसायियों ने इस से उत्पन्न होने वाली समस्या व परेशानी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया.
शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान
डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने उक्त निर्णय के समर्थन में शुक्रवार से व्यवसायियों के बीच हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी किया. इस अभियान के तहत लिए गए निर्णय की उन्हें जानकारी देते हुए हस्ताक्षर के रूप में उनका समर्थन प्राप्त किया जा रहा है.
व्यवसायियों से आम सहमति बना कर सड़क पर दुकान सजाने की तिथि घोषित की जायेगी. हस्ताक्षर अभियान में व्यवसायी बादल चक्रवर्ती रीतिक गुप्ता, त्रिलोक सिंह, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार, संतोष सिंह आदि थे.
करना पड़ रहा भुखमरी का सामना
पैसा खर्च कर अपना व्यवसाय चला रहे वैध दुकानदारों को सड़क का अतिक्रमण कर अवैध ढंग से दुकान लगानेवाले लोगों के कारण अब भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमण के कारण जाम से अब बाजार में व्यवसायी आने की जगह दूसरे शहर में बाजार करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हम प्रशासन से आग्रह कर थक चुके हैं. मजबूरन अपनी दुकानों को सड़क पर लगाने को बाध्य है.
सचितानंद प्रसाद, अध्यक्ष, डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स
