शॉर्ट सर्किट से बरतन दुकान में लगी आग

सासाराम नगर : शहर के नवरतन बाजार स्थित अशोका स्टील नाम की बरतन की दुकान में सौर ऊर्जा प्लेट की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इससे दुकान के गोदाम में रखा लाखों रुपये का बरतन व अन्य सामान जल गया. दुकान के सामने लगे सोलर लाइट की बैटरी अशोका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:36 AM
सासाराम नगर : शहर के नवरतन बाजार स्थित अशोका स्टील नाम की बरतन की दुकान में सौर ऊर्जा प्लेट की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इससे दुकान के गोदाम में रखा लाखों रुपये का बरतन व अन्य सामान जल गया. दुकान के सामने लगे सोलर लाइट की बैटरी अशोका स्टील के गोदाम में रखा गया था.
बीती रात बैटरी के तार में आग लग गयी. यह सुलगते-सुलगते गोदाम में पैक बरतन के कार्टून व प्लास्टिक में आग पकड़ लिया. जब पूरे गोदाम में आग पकड़ लिया और लहकने लगा तो लोगों की नजर गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाये तब तक सब जल गया था.
दुकानदार आशिष सर्राफ ने बताया कि मौके पर दमकल पहुंच गया था. जिससे आग पर काबू पाया जा सका. जिससे और दुकान जलने से बच गया. इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, नगर पर्षद कार्यालय स्थित खाली पड़े दुकान में रखे लकड़ी में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया. जिससे सुखी लकड़ी में आग तेजी से फैल गया. दुकानदारों में हड़कंप मच गया. समीप में खड़े पानी टैंकर से आग बुझाया गया. इस घटना से दो घंटे तक समीप के दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि नवरतन बाजार की घटना शॉट सर्किट से हुई है.

Next Article

Exit mobile version