18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुन्नाभाई’ पर होगी पैनी नजर

सासाराम (नगर) : छह मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पर एग्जाम देने वाले ‘मुन्ना भाई’ पर इस बार भी प्रशासन की पैनी की नजर रहेगी. इसके लिए स्पेशल […]

सासाराम (नगर) : छह मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पर एग्जाम देने वाले ‘मुन्ना भाई’ पर इस बार भी प्रशासन की पैनी की नजर रहेगी. इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

पांच दर्जन से अधिक दंडाधिकारी तैनात : परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पांच दर्जन से अधिक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. एक हजार से अधिक परीक्षार्थी वाले केंद्रों पर दो-दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इसके अलावा गश्ती दल, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी.

पिछले साल पकड़े गये थे आधा दर्जन मुन्नाभाई : 2013 की मैट्रिक की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते आधा दर्जन छात्र पकड़े गये थे. जिसे परीक्षा समिति अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा गया था. ऐसे जितने छात्र पकड़े गये थे वे डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में बने केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे.

बैंकों में रखे गये पेपर : परीक्षा समिति से उपलब्ध प्रश्न पत्र (पेपर) को अधिकृत बैंकों में सोमवार को सुरक्षित रख दिया गया.

सासाराम में बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर की मौजूदगी में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा व बाजार समिति शाखा समेत बैंक ऑफ इंडिया में पेपर रखे गये हैं. बीइओ ने बताया कि समिति ने फिलहाल छह से आठ तारीख तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पेपर को उपलब्ध कराया था, जिसे सुरक्षित बैंकों में रखा गया.

नकल की जुगाड़ में जुटे परीक्षार्थी : परीक्षा में नकल की सहारा लेने की फिराक में परीक्षार्थी व उनके अभिभावक जुट गये हैं. केंद्रों पर परिचित शिक्षकों की तैनाती की जुगाड़ में शिक्षा विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा बाबुओं से पैरवी करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें