लग सकता है बालू खनन पर ग्रहण

सासाराम (ग्रामीण) : जमानत की राशि समय पर जमा नहीं कर पाने के कारण खनन विभाग द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई के बाद एक बार फिर खनन न्यायालय के अधीन हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में बालू उत्खनन पर रोक के साथ कानूनी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. विभाग द्वारा समय पर जमानत की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 3:47 AM

सासाराम (ग्रामीण) : जमानत की राशि समय पर जमा नहीं कर पाने के कारण खनन विभाग द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई के बाद एक बार फिर खनन न्यायालय के अधीन हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में बालू उत्खनन पर रोक के साथ कानूनी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. विभाग द्वारा समय पर जमानत की राशि संवेदक द्वारा जमा नहीं करने के बाद राशि जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. वहीं, मेसर्स नकीब ने न्यायालय में चुनौती देने की बात कह कर सब को हैरत में डाल दिया है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार, एक मार्च तक राशि मेसर्स नकीब को जमा करना था. लेकिन, जमा नहीं करने के वजह से खनन विभाग के नीलामी डाक बोली में रहे दूसरे नंबर के संवेदक को राशि जमा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. ऐसी स्थिति में खनन विभाग द्वारा उठाये गये इस कदम के खिलाफ मेसर्स नकीब न्यायालय में चुनौती देगा. ऐसी स्थिति में सुनवाई तक मामला अधर मे लटक सकता है.

ऐसी आशंका के बाद एक बार फिर बालू खनन पर रोक लगाने व कोई नये आदेश पारित होने तक ग्रहण लग सकता है. इसे लेकर कई तरह की अटकलें तेज हो गयी है. गौरतलब है कि मेसर्स नकीब ने 1.74 करोड़ में बालू की नीलामी अपने नाम ली थी.

Next Article

Exit mobile version